19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाल ही में वरुण धवन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद एक्ट्रेस से कोजी होते नजर आए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वरुण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वरुण धवन और नरगिस फाखरी का ये वीडियो साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म मैं तेरा हीरो का है। वीडियो में वरुण धवन को-स्टार नरगिस के साथ गाने की शूटिंग के दौरान इंटीमेट सीन देते नजर आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन, नरगिस से रोमांस कर रहे हैं, लेकिन तुरंत ही डायरेक्टर कट बोल देता है। डायरेक्टर के बार-बार कट बोलने पर भी वरुण नरगिस के साथ कोजी होने से नहीं रुकते। चिल्लाए जाने पर वरुण समेत सभी क्रू मेंबर्स हंसते दिखे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद वरुण धवन को सोशल मीडिया पर काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा है। किसी ने लिखा है कि ये हैरेसमेंट है, वहीं कुछ लोग उनके बचाव में भी सामने आए हैं।
कियारा आडवाणी को जबरदस्ती किस करने पर दी थी सफाई
इससे वरुण धवन कियारा आडवाणी के साथ एक वीडियो वायरल होने पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं। बताते चलें कि फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशनल इवेंट से वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अचानक कियारा आडवाणी को किस कर लिया, जिससे एक्ट्रेस शॉक हो गईं।
वीडियो सामने आने के बाद जमकर कंट्रोवर्सी हुई थी। हाल ही में फिल्म बेबी जॉन का प्रमोशन करने शुभांकर के पॉडकास्ट में पहुंचे वरुण धवन से इस कंट्रोवर्सी पर सवाल किया गया था। जवाब में एक्टर ने कहा कि ये एक प्रमोशनल स्ट्रेटजी थी। उनकी टीम ने उनसे ऐसा करने को कहा था। सब कुछ प्री-प्लान्ड था, लेकिन कियारा ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की कि वो नेचुरल लग रहा था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में वरुण धवन सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, है जवानी तो इश्क होना है और बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं।
Source link
#बहइड #द #सन #वडय #वयरल #हन #पर #टरल #हए #वरण #डयरकटर #क #बरबर #कट #बलन #क #बवजद #नरगस #फखरस #हत #रह #इटमट
2025-01-14 04:23:19
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fvarun-got-trolled-after-the-behind-the-scene-video-went-viral-getting-intimate-with-nargis-134291533.html