बिहार के ताइक्वांडो खिलाड़ी ने बंगाल में दबदबा, मिला बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड, गया के खिलाड़ियों ने भी झटके 13 मेडल
गया. कोलकाता में बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 5वां ओपन नेशनल क्योरगि ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में बिहार के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का जौहर दिखाते हुए बेस्ट अचीवमेंट का अवार्ड जीता है. इस प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 दिसंबर 2024 तक कोलकाता में हुआ था. इस प्रतियोगिता में गया जिले के लगभग 15 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिसमें 13 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किए हैं. गया के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड मेडल और 10 सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. इस प्रतियोगिता में सरकारी विद्यालय +2 जीएसएम गर्ल्स स्कूल के 5 लडकियों ने भी कमाल कर दिखाया है.
संसाधनों की कमी के बाद भी लहराया परचम
स्कूल में संसाधन और स्पोर्ट्स शिक्षक के कमी के बावजूद यहां की लडकियों ने यह कारनामा कर दिखाया है. यहां तक कि स्कूल में खेल का मैदान भी नहीं है. ताइक्वांडो सिखाने के लिए यहां बाहर से एक शिक्षक आते थे, जो लडकियों को ट्रेनिंग दते थे. सभी लड़कियां बेहद गरीब परिवार से आते हैं, जिसमें किसी के पिताजी अंडा व चौमिन बेचते हैं तो कोई किराना का दुकान चलाते हैं. एक लडकी के पिता दिव्यांग हैं और कंपाउंडर का काम करते है. यहां के खिलाडियों ने जिला प्रशासन से स्कूल में स्पोर्ट्स शिक्षक की नियुक्ति की डिमांड की है.
इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिलवर मेडल
इनके अलावे चपरदह रोड में स्थित रघुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सूर्यांश राज और आदित्य रंजन जबकि जय हिंद पब्लिक स्कूल सिकडिया मोड़ के छात्र रौनक कुमार को गोल्ड मेडल मिला है. रघुकुल इंटरनेशनल स्कूल के अन्य खिलाडी आयुष कुमार, पीयूष कुमार, प्रिंस कुमार, दिव्यांशी सिंह, आयुषी कुमारी तथा जीएसएम गर्ल्स स्कूल की राधा कुमारी, प्रीति कुमारी, गुड़िया कुमारी, सृष्टि मिश्रा और सविता कुमारी को सिल्वर मेडल मिला है. सभी खिलाड़ी अलग-अलग वेट कैटेगरी में भाग ले रहे थे, जिसमें सब जूनियर कैटेगरी, 25-28 किलो वर्ग, 38-41 किलो वर्ग 35-38 किलो वर्ग 48-51 किलो वर्ग 49-53 किलो वर्ग 45-48 किलो वर्ग कैटेगरी था.
देशभर के 400 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा
ताइक्वांडो कोच अशोक कुमार ने बताया कि कोलकाता में आयोजित 5वां ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट अचीवमेंट का अवार्ड अपने नाम किया. पूरे बिहार से इस प्रतियोगिता में 30 खिलाडी शामिल हुए थे, जिसमें 15 मेडल प्राप्त हुए. उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूरे देश से 400 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे थे.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 14:15 IST
[full content]
Source link
#बहर #क #तइकवड #खलड़ #न #बगल #म #दबदब #मल #बसट #अचवमट #अवरड #गय #क #खलड़य #न #भ #झटक #मडल