0

बिहार के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कराटे कोच राहुल श्रीवास्तव रूस में लहराएंगे तिरंगा!

बिहार के लाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कराटे कोच राहुल श्रीवास्तव रूस में लहराएंगे तिरंगा!

Last Updated:

बिहार के वैशाली के सोनपुर के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव इन दिनों चर्चा में हैं. कराटे कोच राहुल श्रीवास्तव को रूस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है. राहुल 20…और पढ़ें

X

भारतीय कराटे टीम का मुख्य कोच बने राहुल श्रीवास्तव

हाइलाइट्स

  • राहुल श्रीवास्तव बने भारतीय कराटे टीम के मुख्य कोच.
  • रूस में वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में कोचिंग करेंगे.
  • 2005 से कराटे में सक्रिय, कई गोल्ड मेडल जीते.

वैशाली. हरिहर क्षेत्र सोनपुर के एक छोटा सा गांव भरपुरा के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव के पिता एक किसान थे. राहुल श्रीवास्तव ने 2005 में कराटे के क्षेत्र में कदम रखा था. उसके बाद राहुल श्रीवास्तव ने बिहार और देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीतकर लाए और कई बार बिहार की टीम जब बाहर गई तो उसके मुख्य कोच रहे. रूस में आयोजित होने वाले 5 अप्रैल से 8 अप्रैल वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भारतीय टीम का मुख्य कोच राहुल श्रीवास्तव को बनाया गया.

राहुल श्रीवास्तव के मुख्य कोच बनने पर उनके घर से लेकर उनके साथ खेलने वाले और उनके साथ प्रशिक्षण कर रहे खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. राहुल श्रीवास्तव भरपुरा गांव की एक छोटे से घर में रहते हैं. उनके पिता एक किसान है. राहुल श्रीवास्तव की जिंदगी भी काफी संघर्ष में बीती. बिहार में कराटे के क्षेत्र में बहुत ही काम युवा जाते थे. फिर भी राहुल श्रीवास्तव ने हार नहीं मानी और लगातार अपने मेहनत के बदौलत उन्होंने बिहार के लिए और देश के लिए कई कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर लाए.

राहुल श्रीवास्तव कई बार बिहार कराटे टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं. 4 अप्रैल को रूस की राजधानी मास्को शहर अपनी टीम के साथ पहुंचेगी. भरपुरा जैसे एक छोटे से गांव से शुरुआत कर आज विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर राहुल श्रीवास्तव को मिला.

बिहार के लाल राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि रूस में होने वाली कराटे चैंपियनशिप में हमें भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद काफी खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने बताया कि उनकी कराटे की शुरुआत एक छोटे से गांव भरपुर से 2005  में शुरू हुई था.

20 साल बाद मुख्य कोच बनने पर यह हमारे लिए अद्भुत है. खुशी की बात यह है कि बिहार दिवस (22 मार्च) पर इसकी घोषणा हुई.

homesports

बिहार के लाल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कराटे कोच रूस में लहराएंगे तिरंगा!

[full content]

Source link
#बहर #क #लल #क #मल #बड #जममदर #करट #कच #रहल #शरवसतव #रस #म #लहरएग #तरग