0

बीएमसी के डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस हो बंद: सागर में कांग्रेस ने संभाग आयुक्त से की मांग, बोले-मेडिकल कॉलेज में मरीजों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान – Sagar News

संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी।

सागर में कांग्रेस ने मेडिकल कालेज में मौजूद समस्याओं और कार्य में लापरवाही किए जाने के विरोध में सागर संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्

.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को निजी संस्थानों में जाने की सलाह देते हैं जो की कानूनी तौर पर भी गलत है। इन पर कार्रवाई की जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज से बेहतर माहौल था। लेकिन मेडिकल कालेज में मर्ज होने से एक अच्छे संस्थान की बलि दी जा रही है। मेडिकल कालेज में कोई अधिकारी सुनते भी नहीं हैं।

मेडिकल कॉलेज के विरोध में संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी।

मेडिकल कॉलेज की लापरवाहियों की जांच होना चाहिए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि बीएमसी में इलाज में लापरवाही के चलते पिछले दिनों प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार को शव देने के बदले वेंटीलेटर पर रखना और इससे उपजे विवाद में मेडिकल कॉलेज स्टाफ द्वारा परिवार वालों के साथ मारपीट किए जाना दुर्भाग्य पूर्ण है। मेडिकल कॉलेज में प्रसूताओं के टांकों में इंफेक्शन हो रहा है जो जांच का विषय है। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए, उसे सागर शहर के किसी अन्य स्थान पर नया बनाना चाहिए।

इसके अलावा कांग्रस ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पार्किंग से गाड़ियां चोरी हो रही हैं। कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा। कांग्रेस ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त नहीं की गई तो कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, त्रिलोकी नाथ कटारे, रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, जितेंद्र रोहन, देवेंद्र तोमर, डॉ. संदीप सबलोक, अवधेश तोमर, रमाकांत यादव, अखिलेश मोनी केशरवानी, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

#बएमस #क #डकटरस #क #परइवट #परकटस #ह #बद #सगर #म #कगरस #न #सभग #आयकत #स #क #मग #बलमडकल #कलज #म #मरज #पर #नह #दय #ज #रह #धयन #Sagar #News
#बएमस #क #डकटरस #क #परइवट #परकटस #ह #बद #सगर #म #कगरस #न #सभग #आयकत #स #क #मग #बलमडकल #कलज #म #मरज #पर #नह #दय #ज #रह #धयन #Sagar #News

Source link