0

बीएमसी के पावर हाउस में घुसा 7 फीट लंबा कोबरा: 35 केवी सब स्टेशन में बिजली केबलों के बीच बैठा था सांप, पकड़ते ही मारी फुफकार – Sagar News

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज परिसर से पकड़ाया कोबरा।

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित 35केवी पावर सब स्टेशन में शुक्रवार को सांप घुस गया। सांप केबलों के बीच छिपा बैठा था। कर्मचारी सब स्टेशन में बैठकर खाना खा रहे थे। तभी उन्होंने सांप को देखा।

.

जैसे ही उन्होंने सांप देखा और पास गए तो घबरा गए। सांप करीब 7 फीट लंबा और काफी पुराना था। वह तत्काल बस स्टेशन से बाहर आए और स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी।

जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर अकील मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप का रेस्क्यू शुरू किया। सांप केबलों के बीच बैठा था, जिसे करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। पकड़ते ही गुस्साए सांप ने जमकर फुफकार मारी।

पावर सब स्टेशन में बैठा था सांप, 7 फीट लंबा होने से मचा हड़कंप।

आधे घंटे मशक्कत कर पकड़ा स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का है जो करीब 7 फीट लंबा है। यह सांप बहुत पुराना है। कोबरा बेहद जहरीला होता है।

यदि किसी को डस ले तो कुछ ही समय में जान जा सकती है। करीब आधे घंटे की मशक्कत कर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया है। उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। लोगों को घर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखना चाहिए।

रेस्क्यू कर स्नेक कैचर ने सांप पकड़ा।

रेस्क्यू कर स्नेक कैचर ने सांप पकड़ा।

सांप के पकड़े जाने के बाद कर्मचारियों ने ली राहत का सांस।

सांप के पकड़े जाने के बाद कर्मचारियों ने ली राहत का सांस।

#बएमस #क #पवर #हउस #म #घस #फट #लब #कबर #कव #सब #सटशन #म #बजल #कबल #क #बच #बठ #थ #सप #पकड़त #ह #मर #फफकर #Sagar #News
#बएमस #क #पवर #हउस #म #घस #फट #लब #कबर #कव #सब #सटशन #म #बजल #कबल #क #बच #बठ #थ #सप #पकड़त #ह #मर #फफकर #Sagar #News

Source link