0

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का राहुल गांधी पर हमला: कहा- अंबेडकर की जन्मस्थली पर माफी मांगें, फिर मध्य प्रदेश आएं – Gwalior News

ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे झूठ यात्रा करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी या कोई भी नेता मध्य प्रदेश आने से पहले बाबा साहेब अंबेडकर की

.

शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इतिहास में बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ और फरेब की राजनीति करती है और लोगों को गुमराह करती है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही बाबा साहेब और गांधी जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है।

प्रयागराज कुंभ के पहले शाही स्नान पर बोलते हुए शर्मा ने कहा कि यह सबसे बड़ा पर्व है, जिसमें आज करीब 2 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति और अध्यात्म का प्रतीक है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है। हालांकि, जब आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में बीजेपी पर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया, तो प्रदेश अध्यक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fbjp-state-president-attacks-rahul-gandhi-134293992.html
#बजप #परदश #अधयकष #क #रहल #गध #पर #हमल #कह #अबडकर #क #जनमसथल #पर #मफ #मग #फर #मधय #परदश #आए #Gwalior #News