रविवार को जैन कॉलेज के खेल मैदान में युवा सोशल क्रिकेट क्लब का रुका हुआ फाइनल मैच खेला गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का यह फाइनल भिंड डेयरडेविल्स (बीडीडी) और भिंड सुपर किंग टीम (बीएसके) के बीच खेला गया। कुल 12 ओवर की क्रिकेट स्पर्धा में पहले मैच खेलते हुए
.
जैन कॉलेज के मैदान में रविवार सुबह खेले गए मैच में बीएसके की टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी की गई। मैच में टीम के खिलाड़ियों ने सभी 12 ओवर खेलते हुए 88 रन का लक्ष्य हासिल किया। इसके जवाब में पिच पर खेलने उतरी बीडीडी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर 3 बॉल में 89 रनों बनाते हुए मैच अपने नाम किया। टीम की ओर से मिलन भदौरिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मिलन ने 25 गेंद खेलते हुए 39 रनों की भागीदारी निभाई। इसके साथ मिलन ने विरोधी टीम के दो विकेट भी चटकाए। इस प्रदर्शन पर युवा सोशल क्रिकेट क्लब द्वारा मिलन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच के दौरान बीएसके की टीम की ओर से अनुपम जैन के तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच समापन पर आयोजकों द्वारा बीडीडी के कप्तान सोहन जैन सिद्धू को ट्रॉफी दी गई। आयोजित क्रिकेट मैच में राहुल जैन, अमित जैन, विवेक जैन, संतोष सोनी, सचिन जैन, लालू जैन सहित विकास सोनी शशिकांत जैन, सुनील तोमर, विक्की जैन, हरी दीक्षित, सौरभ जैन ने हिस्सा लिया।
#बडड #टम #न #10व #ओवर #म #ह #मच #जतकर #सपर #कग #टम #क #हरय #Bhind #News
#बडड #टम #न #10व #ओवर #म #ह #मच #जतकर #सपर #कग #टम #क #हरय #Bhind #News
Source link