0

बीना में शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी: पिता ने दरवाजा तोड़कर बचाई जान, सागर रेफर – Bina News

बीना की नई बस्ती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलावली में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। जानकारी लगते ही पिता ने दरवाजा तोड़ा और बेटे को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल से उसे सागर रेफर कर दिया गय

.

जानकारी के अनुसार, ग्राम भिलावली निवासी विशाल पिता रमेश अहिरवार (23) ने रात साढ़े नौ बजे अपने ही घर में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। वह शराब पीये हुए था। घटना के वक्त घर में अन्य सदस्य भी थे। जैसे ही युवक ने फांसी लगाई, जोर की आवाज हुई, घर के सदस्यों ने कमरे में झांक कर देखा तो विशाल फंदे पर तड़प रहा था।

इसके बाद उसके पिता रमेश ने तत्काल दरवाजा तोड़ा और बेटे को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा।

#बन #म #शरब #क #नश #म #यवक #न #लगई #फस #पत #न #दरवज #तडकर #बचई #जन #सगर #रफर #Bina #News
#बन #म #शरब #क #नश #म #यवक #न #लगई #फस #पत #न #दरवज #तडकर #बचई #जन #सगर #रफर #Bina #News

Source link