बीयू में आउटसोर्स कर्मचारियों को रखे जाने पर कर्मचारियों ने विरोध जताया। मंगलवार को आउटसोर्स के दो कंप्यूटर ऑपरेटर जॉइन करने विश्वविद्यालय पहुंचे। इसके विरोध में कर्मचारी एकत्रित हो गए और रजिस्ट्रार डॉ. आईके मंसूरी के पास पहुंचे। कर्मचारियों ने कहा
.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन अनुकंपा नियुक्ति नहीं कर आउटसोर्स से कर्मचारी रख रहा है। बीयू कर्मचारी संघ ने महासचिव धीरेंद्र सिंह कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पहले अनुकंपा नियुक्ति करे। कर्मचारियों के समयमान वेतनमान, वेतनवृद्धि की फाइल अटकी हैं। इन पर काम नहीं कर विवि प्रशासन आउटसोर्स कर्मचारियों को नियुक्त करने की मनमर्जी कर रहा है। रजिस्ट्रार से कहा कि वे इन मुद्दों पर कुलगुरु से बात करें। वहीं, कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए की जानी वाली नियुक्ति को स्थगित कर दिया है।
#बय #आउटसरस #ऑपरटर #क #करमचरय #न #कय #वरध #नह #ह #सक #नयकत #Bhopal #News
#बय #आउटसरस #ऑपरटर #क #करमचरय #न #कय #वरध #नह #ह #सक #नयकत #Bhopal #News
Source link