0

बुंदेल खंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज का आयोजन: सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती – Harda News

गुरुवार को बुंदेल खंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज संगठन के पदाधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। नगर के गौर छात्रावास में एकत्रित होकर समाज के पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने घंटाघर चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल

.

इसके बाद सभी सामाजिक कार्यकर्ता गौर समाज के संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक राधेश्याम गौर का सम्मान करने उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण गौर, सचिव राजनारायण गौर, संरक्षक तुलसीराम गौर, पूर्व जिलाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गौर, पूर्व जिला सचिव सुरेश गौर, विवाह समिति सचिव लवकुश गौर, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनारायण गौर, छात्रावास समिति जिलाध्यक्ष एनपी गौर, सचिव जगदीश गौर, परामर्श समिति सचिव ओम प्रकाश गौर, संजय गौर, नितेश गौर, जगदीश गौर, ऋषि गौर मौजूद रहे।

Source link
#बदल #खडय #करम #कषतरय #गर #समज #क #आयजन #सरदर #वललभ #भई #पटल #क #परतम #पर #मलयरपण #कर #मनई #जयत #Harda #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/harda/news/bundelkhandiya-kurmi-kshatriya-gaur-samaj-organized-133891413.html