सिंगरौली जिले की चितरंगी थाना पुलिस ने पुराने विवाद पर हत्या करने के दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पूरा घटनाक्रम 28 नवंबर का है। जहां पुराने विवाद को लेकर के 60 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी।
.
ये है पूरा मामला
दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक विशंभर उनके परिवार की लड़की को चरित्र को लेकर बदनाम करता था। इसलिए दोनों परिवारों के बीच इसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका था।
चितरंगी थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि 28 तारीख की दोपहर संतलाल सिंह गौड़ ने थाने में इस बात की शिकायत की कि उनके पिता विशंभर गौड़ (60) जो अपने खेत पर घास काट रहे थे। इस दौरान आरोपी रघुनाथ सिंह और बसंत सिंह पिता के बीच गाली-गलौज हो गई।
देखते ही देखते आरोपियों ने सब्बल और टांगी से पिता के ऊपर हमला कर दिया, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां इलाज के दौरान विशंभर सिंह की मौत हो गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव, उप निरीक्षक बीपी सिंह, प्रधान आरक्षक भैया लाल, लक्ष्मीकांत मिश्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsingrauli%2Fnews%2F2-arrested-for-killing-an-elderly-man-134044414.html
#बजरग #क #हतय #करन #वल #गरफतर #परवर #क #लड़क #क #बदनम #करन #पर #द #दन #पहल #मर #थ #Singrauli #News