विदिशा में एक बुजुर्ग से मोबाइल छीनने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
.
घटना 1 मार्च की रात करीब 11 बजे की है। एक बुजुर्ग लक्खू वाली गली में टहल रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे फोन करने के लिए मोबाइल मांगा। बुजुर्ग ने जैसे ही मोबाइल दिया, आरोपी मोबाइल लेकर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मुखबिरों से जानकारी जुटाई और कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 4 मार्च को पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी का मोबाइल अमित कुशवाह को बेच दिया था।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा पुलिस ने अमित कुशवाह को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रेडमी कंपनी का सिल्वर कलर का मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए है। आरोपी शाहरुख खान (30) युवराज क्लब के पीछे शेरपुरा का और अमित कुशवाह (28) भी शेरपुरा का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#बजरग #स #मबइल #छनन #क #ममल #वदश #पलस #न #दन #म #द #आरपय #क #दबच #चर #क #मबइल #बरमद #Vidisha #News
#बजरग #स #मबइल #छनन #क #ममल #वदश #पलस #न #दन #म #द #आरपय #क #दबच #चर #क #मबइल #बरमद #Vidisha #News
Source link