सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधवार को बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों, सेक्टर अधिकारियों, जनपद सीईओ और सीएमओ को संबोधित किया।
.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बीएजी ग्रुप के सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि गत विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी क्षमताओं का परिचय देते हुए आपने अधिक से अधिक मतदान कराया और प्रदेश में जिले का मान बढ़ाया है।
अब बुधनी विधानसभा उपचुनाव में अपनी उसी उर्जा और क्षमता का उपयोग करते हुए समन्वित रूप से एक बार फिर शत प्रतिशत मतदान के लिए अभी से जुट जाना है। अगले 6 दिनों में प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचकर उन्हें मतदान पर्ची प्रदान करने और मतदान करने का संकल्प दिलाने के साथ ही पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित करना है।
इसके साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए लगातार संपर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि उन मतदाताओं की सूची तैयार कर ली जाए, जो रोजगार के लिए गांव या शहर से बाहर अन्य जिलों या प्रदेशों में गए है। उनसे संपर्क कर मतदान करने के लिए अनुरोध किया जाए।
मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर करें व्यवस्था
कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान कराने की कार्य योजना बनाकर पूरी गम्भीरता से आज से ही मतदाताओं से सम्पर्क करना प्रारंभ करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेयजल, बैठने के लिए कुर्सी और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।
#बधन #उपचनव #क #तयरय #जर #कलकटर #न #ल #अधकरय #क #बठक #बल #परतयक #मतदत #तक #पहचकर #मतदन #क #लए #पररत #कर #Sehore #News
#बधन #उपचनव #क #तयरय #जर #कलकटर #न #ल #अधकरय #क #बठक #बल #परतयक #मतदत #तक #पहचकर #मतदन #क #लए #पररत #कर #Sehore #News
Source link