बुदनी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से पूरा करने के लिए पुलिस अधीक्षक लगातार दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बुदनी अनुभाग के रेहटी और शाहगंज थाना क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों मे CISF और थाना बल ने डोमीनेशन
.
इस दौरान लोगों से संवाद उन्हें बिना किसी भय, प्रलोभन और प्रभाव के अपने विवेकानुसार मत का प्रयोग करने के लिए समझाइश दी गई। साथ ही लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान जनता और पुलिस के बीच संवाद स्थापित किया गया और उन्हें हर स्थिति में पुलिस सहायता का आश्वासन दिया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस और CISF जवान।
13 नंवबर को चुनाव
बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। जबकि 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बीजेपी की ओर से रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से राजकुमार पटेल मैदान में है।
#बधन #उपचनव #क #लकर #परशसन #एकशन #म #सवदनशल #कषतर #म #CISF #और #पलस #न #एरय #डमनशन #फलग #मरच #नकल #Sehore #News
#बधन #उपचनव #क #लकर #परशसन #एकशन #म #सवदनशल #कषतर #म #CISF #और #पलस #न #एरय #डमनशन #फलग #मरच #नकल #Sehore #News
Source link