कार्तिकेय सिंह चौहान ने चुनावी सभा में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी के विकास को लेकर कांग्रेस के हमले पर पलटवार किया है। बुधनी में एक चुनावी सभा का वीडियो कार्तिकेय ने एक्स पर अपलोड किया है। कहा- दिग्विजय सिंह की सरकार के समय बुधनी में कांग्रेस
.
कार्तिकेय ने कहा-
ये कांग्रेसी साथी, जरा सोचने का प्रयास करें कि आखिर क्या दिया है। कांग्रेस ने उन 10 सालों में।
कार्तिकेय ने कहा कि विकास की गाथा 2003 में शुरू हुई थी जिसे आप सबके आशिर्वाद से आगे बढ़ाने का काम शुरू हुआ था वह विकास अभी खत्म नहीं हुई है। इसे मोहन यादव सरकार आगे बढ़ा रही है। जिनके घर के लोगों ने उन पर विश्वास नहीं किया वे आज आपके बीच आकर विश्वास और विकास की बात कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता आपके बीच आकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं, इक्के दुक्के कांग्रेसियों को छोड़ दें तो अधिकांश ऐसे हैं जो अपनी ही विधानसभा में जीतने की स्थिति में नहीं हैं।
बुधनी में एक चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कार्तिकेय।
पटवारी ने कहा था- 20 साल में शिवराज ने 20 काम भी नहीं किए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले दिनों बुधनी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि 20 साल में शिवराज सिंह ने बुधनी के लिए 20 काम भी नहीं किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अगर आपका घर भी बुधनी में होता तो आपका पक्का मकान नहीं होता। बिजली और पानी की समस्या लगातार बनी रहती। आप खाद के लिए लगातार संघर्ष करते, पंचायत में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रोज चक्कर काटते और प्रताड़ना में जीवन व्यतीत कर रहे होते।
जिनका घर बुधनी में है, वे अपनी किस्मत को ही कोस रहे हैं। आपको तो ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए कि आपका घर बुधनी में नहीं है। पटवारी ने एक सभा में यह भी कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता किशोरी लाल की स्थिति अत्यंत दयनीय है। किशोरी लाल वर्षों से आवास के इंतजार में हैं और दिव्यांग बेटी के साथ उनका जीवन-यापन बेहद कठिन हो गया है। यह चुनाव ऐसे कई लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण है। गरीबों को उनका हक दिलाना है तो भाजपा पर लगाम लगानी होगी।
यह खबर भी पढ़ें-
शिवराज को प्रचार के लिए नहीं मिला हेलिकॉप्टर
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 नवंबर को बुधनी विधानसभा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने कार से पहुंचे। उनका दौरा हेलीकॉप्टर से तय था।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार (7 नवंबर) को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। शिवराज को हेलिकॉप्टर से यहां जाना था। ऐन वक्त पर उन्हें हेलिकॉप्टर नहीं मिल सका, वे कार से पहुंचे। पूरी खबर यहां पढ़ें…