0

बुधनी तहसील कार्यालय में शराबी का हंगामा; VIDEO: जमीनी विवाद में नशे में धुत व्यक्ति हंड्रेड डायल के आगे लेटा; तहसीलदार से भी की बहस – Sehore News

सीहोर जिले की बुधनी तहसील में मंगलवार को एक शराबी व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। जमीनी विवाद में नशे में धुत व्यक्ति हंड्रेड डायल के आगे लेट गया। यह जिले में 48 घंटों के भीतर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार की दूसरी घटना है। युवक अपनी मां और भाई के साथ पहुं

.

खड़ी फसल निकालने में मदद का आश्वासन दिया तहसीलदार ने खड़ी फसल निकालने में मदद का आश्वासन दिया। लेकिन शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने तहसीलदार से बहस शुरू कर दी। इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की। बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह ने बताया कि शराबी व्यक्ति को समझाइश दी गई है। हालांकि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

#बधन #तहसल #करयलय #म #शरब #क #हगम #VIDEO #जमन #ववद #म #नश #म #धत #वयकत #हडरड #डयल #क #आग #लट #तहसलदर #स #भ #क #बहस #Sehore #News
#बधन #तहसल #करयलय #म #शरब #क #हगम #VIDEO #जमन #ववद #म #नश #म #धत #वयकत #हडरड #डयल #क #आग #लट #तहसलदर #स #भ #क #बहस #Sehore #News

Source link