0

बुधनी में घायल कोबरा को मिला नया जीवन: सर्प मित्र ने अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने 7 टांके लगाकर बचाई जान – Sehore News

सीहोर जिले के बुधनी में एक घायल कोबरा सांप को सर्प मित्र की सूझबूझ से नया जीवन मिला है। नर्मदा घाट पर नगर परिषद के कर्मचारी सफाई कर रहे थे। तब कचरा एकत्रित करते समय कचरे के ढेर में बैठे कोबरा सांप को चोट लग गई।

.

सूचना मिलते ही सर्प प्रेमी अशोक पारे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कोबरा से काफी खून बह रहा था। वे तुरंत घायल सांप को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार किया और 7 टांके लगाकर कोबरा की जान बचाई। फिलहाल कोबरा सांप अशोक पारे की देखरेख में है। स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत अशोक पारे को सांप संरक्षण का विशेष जुनून है। वे कहीं से भी सांप की सूचना मिलते ही तुरंत मदद के लिए पहुंच जाते हैं। अब तक वे कई जहरीले सांपों से लोगों की जान बचा चुके हैं।

पारे का कहना है कि सांपों का संरक्षण बहुत जरूरी है। भारत कृषि प्रधान देश है और सांप कीटों को नियंत्रित कर फसलों की रक्षा करते हैं। इनकी अनुपस्थिति में चूहे फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बीमारियां फैला सकते हैं।

सर्प मित्र ने कोबरा का रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया।

#बधन #म #घयल #कबर #क #मल #नय #जवन #सरप #मतर #न #असपतल #पहचय #डकटर #न #टक #लगकर #बचई #जन #Sehore #News
#बधन #म #घयल #कबर #क #मल #नय #जवन #सरप #मतर #न #असपतल #पहचय #डकटर #न #टक #लगकर #बचई #जन #Sehore #News

Source link