0

बुधनी विधानसभा उपचुनाव: कलेक्टर की पहल पर मतदान समाप्ति से पहले हुआ कर्मचारियों का मानदेय भुगतान – Sehore News

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में 1476 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस उप चुनाव की सबसे खास बात यह रहीं कि कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान मतदान समाप्त होने के पहल

.

मतदान कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में 14 लाख 33 हजार 700 रुपए की राशि अंतरित की गई। अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने बताया कि समयपूर्व ही मानदेय भुगतान की कार्रवाई कर ली गई थी।

जिससे मतदान समाप्ति के पहले ही मतदान कर्मियों के खाते में राशि अंतरित कर दी गई। इसके लिए अनेक मतदान कर्मियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

#बधन #वधनसभ #उपचनव #कलकटर #क #पहल #परमतदन #समपत #स #पहल #हआ #करमचरय #क #मनदय #भगतन #Sehore #News
#बधन #वधनसभ #उपचनव #कलकटर #क #पहल #परमतदन #समपत #स #पहल #हआ #करमचरय #क #मनदय #भगतन #Sehore #News

Source link