0

बुधनी से रमाकांत भार्गव हो सकते हैं बीजेपी के उम्मीदवार: आधिकारिक घोषणा से पहले सामने आई प्रचार रथ की तस्वीर, 13 नवंबर को चुनाव – Sehore News

प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक बुधनी में 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि, पार्टी की घोषणा से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी के चुनावी रथ की तैयारी शुर

.

2023 में हुए चुनाव में शिवराज सिंह बुधनी से विधायक चुने गए थे। जिसके बाद लोकसभा चुनाव में विदिशा से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने बुधनी सीट छोड़ दी थी। इसी वजह से अब बुधनी में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की गई है।

रमाकांत भार्गव के नाम से प्रचार रथ बन रहा

उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आया है, जिसमें बीजेपी के प्रचार रथ पर विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम है। इस फोटो के सामने आने के बाद क्षेत्र के लोग मान रहे है कि रमाकांत भार्गव बीजेपी ओर से प्रत्याशी होंगे। हालांकि, बीजेपी के किसी भी नेता ने अब तक इस संबंध में कुछ भी पुष्टि नहीं की है।

विदिशा से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव।

13 नवंबर को चुनाव होने है

गौरतलब है कि बुधनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने है। उम्मीदवारों की नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर शुक्रवार निर्धारित है। 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है। वहीं, 13 को चुनाव और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। चुनाव के लिए 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

2 लाख से ज्यादा मतदाता

बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं। जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता और 6 अन्य मतदाता है। वहीं, 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस और 5 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं।

#बधन #स #रमकत #भरगव #ह #सकत #ह #बजप #क #उममदवर #आधकरक #घषण #स #पहल #समन #आई #परचर #रथ #क #तसवर #नवबर #क #चनव #Sehore #News
#बधन #स #रमकत #भरगव #ह #सकत #ह #बजप #क #उममदवर #आधकरक #घषण #स #पहल #समन #आई #परचर #रथ #क #तसवर #नवबर #क #चनव #Sehore #News

Source link