0

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं: टूर्नामेंट तक पीठ की चोट से रिकवरी मुश्किल, हर्षित रिप्लेस कर सकते हैं

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं: टूर्नामेंट तक पीठ की चोट से रिकवरी मुश्किल, हर्षित रिप्लेस कर सकते हैं

मुंबई5 घंटे पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

2023 के वनडे वर्ल्ड कप के पहले भी बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे थे। चोट से रिकवर होकर लगभग एक साल बाद उन्होंने एशिया कप से टीम में वापसी की थी।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में उनकी पीठ में खिंचाव आया था। वे दर्द से परेशान हो गए थे।

BCCI के सूत्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी तक पीठ की चोट से रिकवर होना मुश्किल दिख रहा है। वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।

अगर वे फिट नहीं हो पाए तो उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।

दरअसल, बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के लिए टीम में रखा गया था। यह मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इधर, बुमराह सोमवार को बैक इंजरी की जांच कराने के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। वे 2-3 दिन तक BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे। बुमराह की फिटनेस पर काम चल रहा है, यदि वे समय पर फिट हो जाते हैं, तो टीम में बने रहेंगे।

ICC ने स्क्वॉड में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक की डेटलाइन तय की है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को खेला जाएगा।

बुमराह सिडनी टेस्ट की पहली पारी में कुछ ही ओवर डाल सके थे। वे पीठ में दर्द के कारण बाहर चले गए थे। इस सीरीज की 9 पारियों में बुमराह ने 32 विकेट लिए थे। वे सीरीज के हाईएस्ट विकेट टेकर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे।

बुमराह सिडनी टेस्ट की पहली पारी में कुछ ही ओवर डाल सके थे। वे पीठ में दर्द के कारण बाहर चले गए थे। इस सीरीज की 9 पारियों में बुमराह ने 32 विकेट लिए थे। वे सीरीज के हाईएस्ट विकेट टेकर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे।

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल हैं बुमराह भारत की सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया था। सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह के बैकअप के लिए अर्शदीप सिंह को रखा था।

बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बुमराह ने 2023 एशिया कप में चोट से वापसी की थी। वे 2023 में वनडे वर्ल्ड कप और 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप में टूर्नामेंट के 8 मैचों में कुल 15 विकेट हासिल किए थे। फाइनल में भी उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स और मार्को यानसन के अहम विकेट लिए थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ जसप्रीत बुमराह। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट झटके थे।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ जसप्रीत बुमराह। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट झटके थे।

ग्राफिक में बुमराह का इंटरनेशनल करियर

———————————————-

बुमराह से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

BCCI ने तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया, बुमराह-मंधाना बेस्ट क्रिकेटर

बीसीसीआई ने शनिवार को खिलाड़ियों को ‘नमन अवॉर्ड्स’ दिए। इस दौरान सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। मुंबई में BCCI के हेडक्वार्टर में अवॉर्ड सेरेमनी हुई। रविचंद्रन अश्विन को स्पेशल अवॉर्ड मिला, वहीं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#बमरह #चपयस #टरफ #स #बहर #ह #सकत #ह #टरनमट #तक #पठ #क #चट #स #रकवर #मशकल #हरषत #रपलस #कर #सकत #ह