0

बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में बनाया नया रिकॉर्ड: 907 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1; यशस्वी ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की

बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में बनाया नया रिकॉर्ड: 907 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1; यशस्वी ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की

स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ICC ने बुधवार को रैंकिंग जारी की, जिसमें उन्होंने यह कारनामा किया। बुमराह ने पिछले सप्ताह 904 रेटिंग के साथ रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन को दिसंबर 2016 में इतने रेटिंग पॉइंट्स मिले थे।

उधर, ICC मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने एक स्थान ऊपर चढ़कर करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है। वे नंबर-4 पर पहुंच गए हैं।

बॉलिंग रैंकिंग में हेजलवुड दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में अब तक बुमराह ही टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार शुरुआती मैचों में 30 विकेट लिए हैं। उनका औसत भी 12.83 का रहा है। वे टेस्ट रैकिंग में टॉप पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (843) इस समय दूसरे और पैट कमिंस (837) तीसरे स्थान पर हैं।

यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का फायदा मेलबर्न में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 854 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के जो रूट पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लिश ऑलराउंडर हैरी ब्रुक हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।

यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे।

यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे।

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा टॉप पर बरकरार टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदी हसन हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को चार स्थान का फायदा हुआ है। वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन चौथे नंबर पर हैं।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस से गंभीर नाराज:कहा- बहुत हुआ

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से नाराजगी जाहिर की है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मेलबर्न में हार के बाद खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में लौटने के तुरंत बाद गंभीर ने पूरी टीम से कहा कि अब बहुत हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#बमरह #न #टसट #रकग #म #बनय #नय #रकरड #रटग #पइटस #क #सथ #नबर1 #यशसव #न #करयर #क #बसट #रकग #हसल #क