0

बुमराह विदेशी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट वाले बॉलर: पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फास्टेस्ट फिफ्टी वाले भारतीय; कोहली 10 बार सिंगल डिजिट में आउट;रिकॉर्ड्स

बुमराह विदेशी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट वाले बॉलर: पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फास्टेस्ट फिफ्टी वाले भारतीय; कोहली 10 बार सिंगल डिजिट में आउट;रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पांचवां टेस्ट सिडनी का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। शनिवार को 15 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रन ही बना सका, जिससे भारत को 4 रन की बढ़त मिली।

स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय है। बुमराह विदेशी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

पढ़िए टॉप फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स:

  • विराट कोहली 2024-25 सीजन में 10वीं बार सिंगल डिजिट (10 या उससे कम) के स्कोर पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में सयुंक्त रूप से रोहित शर्मा भी पहले स्थान पर हैं।
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पिछले 70 साल में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है। जब दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी (भारत 185 और ऑस्ट्रेलिया 181 रन) 200 से कम के स्कोर पर सिमट गई हो। इससे पहले 1979-80 में इंग्लैंड (123) और ऑस्ट्रेलिया (145) रन पर ऑलआउट हो गई थी।
  • ऋषभ पंत बेन स्टोक्स और सर विवियन रिचर्ड्स के बाद तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 2 बार 150 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से हाफ सेंचुरी लगाई है।
  • स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को टेस्ट में शनिवार को पांचवीं बार आउट किया। कोहली अब तक उनके खिलाफ मात्र 38 रन ही बना सके हैं।

1. बुमराह एक ओवरसीज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी एक विदेशी दौरे पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 32 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा। बेदी ने 1977-78 के सीजन में 31 विकेट झटके थे।

2. ऑस्ट्रलिया में कोहली का औसत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में विराट कोहली 5 मैचों में मात्र 190 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका औसत 23.75 रहा है। यह उनका किसी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे कम औसत है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 2014-15 सीजन के 4 मैचों में 692 रन बनाए थे।

भारत के लिए फास्टेस्ट फिफ्टी ऋषभ पंत ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने दूसरी इनिंग में मात्र 29 बॉल में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पंत ने 33 बॉल पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली।

भारतीय प्लेयर्स के टेस्ट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने दूसरी इनिंग के पहले ओवर में स्टार्क को 4 चौके लगाए। वह भारत के लिए टेस्ट में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा 13-13 रन के साथ हैं।

——————————

सिडनी टेस्ट की यह खबर भी पढ़ें… सिडनी टेस्ट में भारत 145 रन से आगे

भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 145 रन आगे है। शनिवार को टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 141 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद लौटे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#बमरह #वदश #सरज #म #सबस #जयद #वकट #वल #बलर #पत #ऑसटरलय #क #खलफ #फसटसट #फफट #वल #भरतय #कहल #बर #सगल #डजट #म #आउटरकरडस