बुमराह ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बन सकते हैं: कमिंस और पैटरसन भी रेस में; विमेंस क्रिकेटर में मंधाना का नाम शामिल
21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट में 32 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह दिसंबर की परफॉर्मेंस के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत सकते हैं। ICC ने उनके साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डैन पैटरसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी नॉमिनेट किया है। विमेंस क्रिकेटर में भारत की स्मृति मंधाना भी रेस में हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और साउथ अफ्रीका की एन मलाबा भी नॉमिनेट हुई हैं।
बुमराह ने 3 मैच में 22 विकेट लिए जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट खेले। इनमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए। मेलबर्न और ब्रिस्बेन में तो उन्होंने 18 विकेट लिए। एडिलेड में वह 4 ही विकेट ले सके, क्योंकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 ही ओवर बैटिंग कर मैच जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
पैटरसन ने 13, कमिंस ने 17 विकेट लिए प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में साउथ अफ्रीका के डैन पैटरसन भी शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 2 ही टेस्ट में 13 विकेट झटक लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट में 17 विकेट लिए। तीनों प्लेयर्स में बुमराह की परफॉर्मेंस बेहतर रही, इसलिए वह इस अवॉर्ड को जीत सकते हैं।
मंधाना ने 463 रन बनाए भारत की ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना ने दिसंबर में 9 मैच खेले और 463 रन बना दिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक भी लगाया। उन्होंने फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5 मैचों में 50+ स्कोर बनाए। उन्होंने वनडे में 270 और टी-20 में 193 रन बनाए।
स्मृति मंधाना ने 5 फिफ्टी और 1 शतक लगाया।
एनाबेल सदरलैंड भी रेस में दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने 5 मैच में 9 विकेट लिए और 269 रन भी बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका की स्पिनर नोन्कुलुलेको मलाबा ने महज 4 मैच में 12 विकेट झटक लिए। मंधाना और सदरलैंड अवॉर्ड जीतने की रेस में टॉप पर नजर आ रही हैं।
[full content]
Source link
#बमरह #ICC #पलयर #ऑफ #द #मथ #बन #सकत #ह #कमस #और #पटरसन #भ #रस #म #वमस #करकटर #म #मधन #क #नम #शमल