बुमराह NCA में गेंदबाजी और जिम शुरू करेंगे: 48 घंटे मॉनिटरिंग करेंगे एक्सपर्ट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वापसी का इंतजार करेगा बोर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में स्क्वॉड में शामिल हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी को लेकर नया अपडेट आया है। बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।
शुक्रवार को BCCI के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका स्कैन किया गया था। TOI के मुताबिक, स्कैन की रिपोर्ट को लेकर मेडिकल टीम और BCCI के बीच चर्चा हुई है। अब अगले 24-48 घंटे उनकी फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान उनके कुछ जिम वर्क और हल्की गेंदबाजी शुरू करने की संभावना है।
चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का खेलना या न खेलना इसी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। फिलहाल वे स्क्वॉड में शामिल हैं। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। हालांकि, सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।
1 परसेंट चांस भी है, तो BCCI इंतजार करेगा TOI को एक सूत्र ने बताया, बुमराह के फिट होने का अगर 1 परसेंट चांस भी है, तो BCCI इंतजार कर सकता है। बोर्ड ने हार्दिक पंड्या के साथ भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही किया, क्योंकि रिप्लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को लेने से पहले उन्होंने करीब दो हफ्तों तक इंतजार किया था।
BCCI 5 हफ्ते आराम की सलाह दी थी बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में 3 जनवरी को चोटिल हुए थे। तब BCCI की मेडिकल टीम ने सलाह दी थी कि वे अगले 5 हफ्ते किसी तरह का जिम या एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं, उन्हें पूरी तरह से आराम करने की जरूरत है।
11 फरवरी तक टीमों में हो सकता है बदलाव भारत की सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया था। सिलेक्शन कमेटी बुमराह के बैकअप के लिए अर्शदीप सिंह को रखा था। वहीं, ICC ने टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक की डेटलाइन तय की है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/2_1739168901.jpg)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ की समस्या थी। इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे के लिए उन्हें चुना गया है।
भारत का सामना 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।
भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। वहीं, 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।
———————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया:रोहित की सेंचुरी ने एकतरफा बनाया रनचेज
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/10/1_1739169074.jpg)
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। टीम 49.5 ओवर में 304 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने 32वां वनडे शतक लगाया, उन्होंने 119 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…
[full content]
Source link
#बमरह #NCA #म #गदबज #और #जम #शर #करग #घट #मनटरग #करग #एकसपरट #चपयस #टरफ #स #पहल #वपस #क #इतजर #करग #बरड