बुरहानपुर में शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने गणपति नाका और नेपानगर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। रात करीब 10 बजे वे नेपानगर पहुंचे और थाना प्रभारी से अपराधों की स्थिति की जानकारी ली।
.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएस कनेश और सीएसपी गौरव पाटिल ने भी लालबाग, शाहपुर, निंबोला और कोतवाली थाने का दौरा किया। अधिकारियों ने लंबित मामलों की समीक्षा की और थाना एचसीएम तथा मुंशी को सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए।
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हॉट स्पॉट चिह्नित कर गश्त बढ़ाने और बदमाशों पर नजर रखने को कहा गया। थाने के मालखाने का भी निरीक्षण किया गया। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना कारण किसी को थाने में नहीं बैठाया जाए।

आरोपियों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। हवालात में रस्सी, गमछा, धारदार वस्तुएं, फिनायल या बाल्टी रखने पर रोक लगाई गई। आरोपियों को पुराने कंबल या गुटका-पाउच देने पर भी मनाही की गई। बीमार आरोपी के इलाज और उसकी रिपोर्ट रोजनामचा में दर्ज करने के निर्देश दिए गए। कस्टोडियल डेथ को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के विशेष निर्देश जारी किए गए।
#बरहनपर #एसप #न #कय #थन #क #नरकषण #थन #परभरय #क #द #आरपय #क #सरकष #और #रकरड #अपडट #रखन #क #हदयत #Burhanpur #News
#बरहनपर #एसप #न #कय #थन #क #नरकषण #थन #परभरय #क #द #आरपय #क #सरकष #और #रकरड #अपडट #रखन #क #हदयत #Burhanpur #News
Source link