0

बुरहानपुर के खड़कोद ​​​​​​विवेकानंद जयंती पर आयाेजन: लगेगा जिला स्तरीय युवा चेतना शिविर; गांव-गांव जाकर न्याेता दे रहा गायत्री परिवार – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर के खड़कोद स्थित श्रीराम गुरूकुल आश्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से विवेकानंद जयंती पर जिला स्तरीय युवा चेतना शिविर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर गायत्री परिवार के सदस्य गांवों में पहुंचकर युवाओं को शिविर में शामिल होने का न्योता दे र

.

श्रीराम गुरूकुल आश्रम के व्यवस्थापक सुरेश चौधरी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाएगा। इस साल भी गुरूकुल में जिला स्तरीय युवा चेतना शिविर आयोजित होगा।

उन्होंने कहा- आज का युवा भटक चुका है, वह नशे में घिर चुका है। इसलिए नशा मुक्ति के उद्देश्य को कैसे प्राप्त करें शिविर में इस पर चर्चा होगी। शिविर में सुबह 9:30 से दोपहर एक बजे तक चलेगा। इसमें युवाओं की समस्याओं क निराकरण करने के लिए विशेष क्लास ली जाएगी। इसके लिए गांव गांव पहुंचकर युवाओं को शिविर में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fburhanpur%2Fnews%2Forganised-on-vivekananda-jayanti-at-kharkod-in-burhanpur-134263468.html
#बरहनपर #क #खड़कद #ववकनद #जयत #पर #आयजन #लगग #जल #सतरय #यव #चतन #शवर #गवगव #जकर #नयत #द #रह #गयतर #परवर #Burhanpur #News