0

बुरहानपुर के तरबूज किसानों को मुआवजे का इंतजार: वायरस से फसल खराब; न मुनाफा मिला, न मुआवजा – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर जिले के किसानों को इस साल तरबूज की खेती से बड़ा झटका लगा है। लीफ कर्ल वायरस के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है, और दो महीने बीतने के बावजूद उन्हें मुआवजा नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

.

3 लाख खर्च करने पर सिर्फ 4 लाख की उपज

नेपानगर क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर कला के किसान धन सिंह बल्लु पवार का मामला इस नुकसान का एक उदाहरण है। उन्होंने 5 एकड़ में तरबूज की खेती की थी, जिसमें प्रति एकड़ 70 हजार रुपए का खर्च आया। कुल मिलाकर साढ़े तीन लाख रुपए खर्च करने के बाद भी उन्हें महज 4 लाख रुपए की उपज मिली। वायरस के कारण कुछ तरबूज तो खेत से उखाड़कर फेंकने पड़े, जिससे उनका नुकसान और बढ़ गया।

किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

सीएम ने मुआवजे का आश्वासन दिया था

बुरहानपुर, खकनार और नेपानगर क्षेत्रों के कई गांवों में किसानों को इसी प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़ा है। किसानों की परेशानियों को देखते हुए, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनिस और नेपानगर विधायक मंजू दादू के नेतृत्व में एक किसान प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने मुआवजे की कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

जिले में कुल 2500 हेक्टेयर में तरबूज की खेती होती है। राजस्व विभाग के आरबीसी नियम 6-4 के तहत, मुआवजा राशि 15 से 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तय की गई है। किसानों ने 33 से 50 फीसदी नुकसान पर 30 हजार रुपए और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजे की मांग की है।

हालांकि, किसानों को अब भी मुआवजे का इंतजार है, और उनका कहना है कि यदि शीघ्र मुआवजा नहीं मिला, तो उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो सकती है।

#बरहनपर #क #तरबज #कसन #क #मआवज #क #इतजर #वयरस #स #फसल #खरब #न #मनफ #मल #न #मआवज #Burhanpur #News
#बरहनपर #क #तरबज #कसन #क #मआवज #क #इतजर #वयरस #स #फसल #खरब #न #मनफ #मल #न #मआवज #Burhanpur #News

Source link