बुरहानपुर जिले के थानों में संचालित साइबर हेल्प डेस्क को नए कम्प्यूटर सिस्टम दिए गए हैं। ताकि वह हर साइबर स्कैम पर तुरंत एक्शन ले सके। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार के अनुसार जिले में साइबर अपराध की रोकथाम पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
.
हेल्पलाइन नंबर 1930 का प्रचार किया जा रहा हैं, ताकि स्कैम को तुरंत ट्रेस किया जा सके। पीड़ित को तुरंत राहत मिले और राशि को होल्ड किया जा सके। इसके लिए थानों में संचालित हेल्प डेस्क को एक-एक कम्प्यूटर दिया गया है। इसे लेकर जिले भर में थाना स्तर पर अभियान भी संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर पुलिस आमजन को जागरूक कर रही है।
मीटिंग लेकर थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
शुक्रवार शाम को एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर साइबर स्कैम के मामलों में पीड़ित की राशि होल्ड कराने की प्रक्रिया तत्काल करने के निर्देश दिए।
जानिए क्या है 1930 नंबर
दरअसल, हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर क्राइम से निपटने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर है। अगर किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो वह इस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। आधे घंटे के भीतर शिकायत करने पर राशि वापस मिलने की संभावना रहती है। बुरहानपुर पुलिस ने कई मामलों में पीड़ितों की राशि होल्ड कराकर उन्हें नुकसान से बचाया है।
#बरहनपर #क #थन #क #मल #नए #कमपयटर #ससटम #सइबर #सकम #स #नपटन #कतयर #एसप #न #ल #थन #परभरय #क #मटग #Burhanpur #News
#बरहनपर #क #थन #क #मल #नए #कमपयटर #ससटम #सइबर #सकम #स #नपटन #कतयर #एसप #न #ल #थन #परभरय #क #मटग #Burhanpur #News
Source link