बुरहानपुर में चायना डोर और मांझे के खिलाफ प्रशासन अलर्ट है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिले में चायना डोर और मांझे की खरीद-फरोख्त और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। शनिवार रात पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्
.
खतरनाक मांझे के उपयोग पर दी समझाइश अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ आम नागरिकों, पशुओं और पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के बच्चों को भी समझाया कि वे चायना मांझे का उपयोग न करें। साथ ही अभिभावकों से भी आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को इस खतरनाक मांझे के उपयोग से रोकें।
प्रशासन की यह कार्रवाई पतंगबाजी के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई है, क्योंकि चायना डोर और मांझा न केवल मनुष्यों बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होता है।
दुकानों में ली गई तलाशी…
#बरहनपर #पलस #न #दकनदर #क #द #समझइश #चयन #डर #और #मझ #क #लकर #चलय #जच #अभयन #दकन #क #ल #तलश #Burhanpur #News
#बरहनपर #पलस #न #दकनदर #क #द #समझइश #चयन #डर #और #मझ #क #लकर #चलय #जच #अभयन #दकन #क #ल #तलश #Burhanpur #News
Source link