0

बुरहानपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला किसान सम्मेलन: दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में जैविक खेती और मिलेट्स की जानकारी दी गई – Burhanpur (MP) News

महिला किसान सम्मेलन में स्वरोजगार पर जोर।

बुरहानपुर में कृषि तकनीकी प्रबंधन समिति आत्मा, उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला शुरू हुआ। इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित मेले के पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला किसान स

.

कार्यक्रम में विधायक अर्चना चिटनीस, नगर निगम अध्यक्ष अनिता यादव और कलेक्टर हर्ष सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। विधायक चिटनीस ने कहा कि महिलाएं तकनीकी ज्ञान, बीज संरक्षण और नई खेती पद्धतियों से स्वरोजगार कर सकती हैं। उन्होंने टिकाऊ खेती, रसायन मुक्त और जैविक खेती को अपनाने का आह्वान किया।

बुरहानपुर में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला शुर।

जैविक खेती की जानकारी दी गई कलेक्टर हर्ष सिंह ने बताया कि महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए कृषि और उद्यानिकी विभाग तकनीकी खेती को बढ़ावा दे रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह ने स्वरोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। दमोह के प्रगतिशील कृषक श्रीराम कुरेरिया ने जैविक खेती की जानकारी दी।

मिलेट्स के उत्पादन के बारे में बताया डिंडोरी से आईं तेजस्वनी नारी चेतना सेवा संघ की सचिव रेखा पंद्राम ने श्रीअन्न की खेती पर जानकारी दी। उन्होंने कोदो, कुटकी, रागी, चीना, सांवा, ज्वार और बाजरा जैसे मिलेट्स की खेती और उत्पादन के बारे में विस्तार से बताया।

कृषि विभाग महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए तकनीकी खेती को बढ़ावा दे रहा है।

कृषि विभाग महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने के लिए तकनीकी खेती को बढ़ावा दे रहा है।

#बरहनपर #म #अतररषटरय #महल #दवस #पर #महल #कसन #सममलन #द #दवसय #कष #वजञन #मल #म #जवक #खत #और #मलटस #क #जनकर #द #गई #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #अतररषटरय #महल #दवस #पर #महल #कसन #सममलन #द #दवसय #कष #वजञन #मल #म #जवक #खत #और #मलटस #क #जनकर #द #गई #Burhanpur #News

Source link