बुरहानपुर में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मंगलवार को मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा। कंपनी के शहर कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन के अनुसार, 18 मार्च मंगलवार को 11 केवी अन्नपूर्णा फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
.
मेंटेनेंस कार्य सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलेगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में पुराना हमीदपुरा क्षेत्र, मुर्गी फॉर्म, डीएल-16 और अन्नपूर्णा क्षेत्र शामिल हैं। विद्युत वितरण कंपनी ने सूचित किया है कि मेंटेनेंस कार्य की आवश्यकता के अनुसार बिजली कटौती की अवधि कम या ज्यादा हो सकती है।
#बरहनपर #म #कल #बजल #लइन #मटनस #अननपरण #फडर #क #मटनस #क #चलत #सबह #स #बज #तक #सपलई #बधत #रहग #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #कल #बजल #लइन #मटनस #अननपरण #फडर #क #मटनस #क #चलत #सबह #स #बज #तक #सपलई #बधत #रहग #Burhanpur #News
Source link