76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुरहानपुर में भव्य भारत पर्व का आयोजन किया गया। परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
.
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए बड़वानी से आए बालकृष्ण धनगर और उनकी टीम ने मनमोहक निमाड़ी लोकगीतों की प्रस्तुति दी। इंदौर से पधारीं डॉ. नेहा कोकरे ने अपने सह-कलाकारों के साथ कथक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
‘लोकतंत्र का लोकोत्सव’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें शासकीय योजनाओं और संविधान से जुड़ी जानकारियां प्रदर्शित की गईं। कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार, एएसपी एएस कनेश और एडीएम वीरसिंह चौहान ने प्रदर्शनी का विशेष निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, डीईओ संतोष सिंह सोलंकी, डीपीसी रविन्द्र महाजन सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें-
#बरहनपर #म #गणततर #दवस #पर #भरत #परव #नमड #लकगत #और #कथक #नतय #क #परसतत #शसकय #यजनओ #क #परदरशन #भ #लग #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #गणततर #दवस #पर #भरत #परव #नमड #लकगत #और #कथक #नतय #क #परसतत #शसकय #यजनओ #क #परदरशन #भ #लग #Burhanpur #News
Source link