बुरहानपुर पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 गौवंश बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देश पर बुधवार की रात को यह कार्रवाई की गई।
.
खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सागमली से गौवंश को महाराष्ट्र की तरफ ले जा रहे हैं। सूचना पर सउनि अमित हनोतिया को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया।
आरोपी फरार, 10 गौवंश बरामद
पुलिस टीम ने सागमली में महाराष्ट्र की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर और दूसरे को पैदल गौवंश को ले जाते देखा। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से एक होंडा मोटरसाइकिल और 10 गौवंश बरामद किए गए।
बरामद गौवंश को पिपलपानी गौशाला में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त की गई मोटरसाइकिल की कीमत 50,000 रुपए और गौवंश की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अमित हनोतिया सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन
इधर, विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षा विभाग ने गुरुवार को संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में गोवंश तस्करी थम नहीं रही है। उज्जैन में आरोपियों ने 2 हजार गोवंश का स्लॉटर कर लोकल मार्केट में बेचने की बात स्वीकारी है। मंदसौर, आगर, देवास, महू, उमरिया और इंदौर से गोमांस जब्त किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
विहिप के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दिनेश राठौड़ ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और यूपी से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ बॉर्डर तक साप्ताहिक हाट बाजार और मेलों के जरिए गोवंश तस्करी हो रही है। इसमें गरीब किसानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विहिप ने मांग की है कि पशु बाजार और मेले बंद किए जाएं। तस्करी में इस्तेमाल वाहनों को तुरंत जब्त किया जाए। जिस थाना क्षेत्र में तस्करी या वध की घटना हो, वहां के थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए। बार-बार पकड़े जाने वाले आरोपियों पर रासुका लगाया जाए। साथ ही 1962 संजीवनी पशु एंबुलेंस को गोवंश के लिए निशुल्क किया जाए।
ज्ञापन देने के दौरान विहिप के जिला अध्यक्ष प्रेम पटेल, विभाग मंत्री निलेश महाजन, विभाग संयोजक आदित्य मेहता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
#बरहनपर #म #तसकर #क #गई #गवश #बरमद #वहप #क #मग #जस #कषतर #म #तसकर #ह #वह #क #थन #परभर #क #नलबत #कर #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #तसकर #क #गई #गवश #बरमद #वहप #क #मग #जस #कषतर #म #तसकर #ह #वह #क #थन #परभर #क #नलबत #कर #Burhanpur #News
Source link