0

बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में तहसीलदार राम पगारे के रीडर अशोक कुशवाह ने नामांतरण के लिए 5 हजार रुपये की रिश्तव मांगी थी। शिकायतकर्ता उसे एक हजार रुपये पहले ही दे चुका था। इसके बाद वो सोमवार को 3500 रुपये देने पहुंचा था। रिश्वत देने के तुरंत बाद लोकायुक्त पुलिस ने रीडर को पकड़ लिया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 25 Nov 2024 02:22:17 PM (IST)

Updated Date: Mon, 25 Nov 2024 02:33:47 PM (IST)

लाल टीशर्ट में रीडर अशोक कुशवाह।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर (Burhanpur News)। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में तहसीलदार के रीडर को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार राम पगारे के रीडर अशोक कुशवाह ने नामांतरण के लिए रिश्वत मांगी थी।

फरियादी रोहित वर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को रीडर द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। नामांतरण के लिए रीडर 5 हजार रुपये देने की मांग कर रहा था। फरियादी उसे एक हजार रुपये पहले ही दे चुका था। सोमवार को वह 3500 रुपये देने के लिए पहुंचा था। रुपये देने के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रीडर को पकड़ा और उसके हाथ धुलवाए तो रंगीन हो गए।

naidunia_image

इसके बाद लोकायुक्त की टीम उसे लेकर गेस्ट हाउस पहुंची और आगे की कार्रवाई की। लोकायुक्त पुलिस की टीम को देख रीडर घबरा गया था। खबर अपडेट हो रही है…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fburhanpur-burhanpur-news-tehsildars-reader-was-caught-taking-bribe-he-had-demanded-money-for-transfer-of-name-8368508
#बरहनपर #म #तहसलदर #क #रडर #रशवत #लत #हए #पकड #गय #नमतरण #क #लए #मग #थ #रपय