0

बुरहानपुर में थाना प्रभारियों की पैदल गश्त: चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर किया निरीक्षण; अवैध गतिविधियों पर नजर रख रहे – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उनके आदेश पर सभी थाना प्रभारी शाम के समय अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

.

सार्वजनिक स्थानों पर औचक निरीक्षण किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में 15 फरवरी को शाम से जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया। टीम ने मुख्य चौराहों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर औचक निरीक्षण किया।

पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध जमावड़े को रोकने के लिए भ्रमण किया और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से होटल, ढाबों और लॉज की भी जांच की गई।

#बरहनपर #म #थन #परभरय #क #पदल #गशत #चरह #और #सरवजनक #सथल #पर #कय #नरकषण #अवध #गतवधय #पर #नजर #रख #रह #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #थन #परभरय #क #पदल #गशत #चरह #और #सरवजनक #सथल #पर #कय #नरकषण #अवध #गतवधय #पर #नजर #रख #रह #Burhanpur #News

Source link