0

बुरहानपुर में पत्नी-मां के सामने युवक ने दी जान: राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदा अकोला का व्यक्ति, भुसावल जाने के लिए बैठा था परिवार – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में शनिवार की दोपहर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक अपनी पत्नी और मां के साथ स्टेशन पर इंतजार कर रहा था। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस के आते ही वह ट्रेन के आगे कूद गया।

.

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला पवन पिता सुभाष (27) अपनी मां और पत्नी के साथ भुसावल जाने के लिए स्टेशन पर रुका था। वह प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर बैठा था। इसी बीच भुसावल की ओर जाने वाली ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस आई। पवन अचानक उठा और ट्रैक पर लेट गया। यह ट्रेन बुरहानपुर में नहीं रुकती है। किसी के कुछ समझ पाने से पहले ही ट्रेन गुजर गई और पवन की मौके पर ही मौत हो गई।

जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश कुशवाह के मुताबिक घटना दोपहर 1 से 2 बजे के बीच की है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना ने परिवार को गहरे सदमे में पहुंचा दिया है।

#बरहनपर #म #पतनम #क #समन #यवक #न #द #जन #रजधन #एकसपरस #क #आग #कद #अकल #क #वयकतभसवल #जन #क #लए #बठ #थ #परवर #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #पतनम #क #समन #यवक #न #द #जन #रजधन #एकसपरस #क #आग #कद #अकल #क #वयकतभसवल #जन #क #लए #बठ #थ #परवर #Burhanpur #News

Source link