बुरहानपुर में प्रतिबंधित हेला टक्कर का हुआ था आयोजन।
बुरहानपुर में प्रतिबंधित हेला टक्कर के आयोजन को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। निंबोला थाना पुलिस ने आयोजन समिति के 5 सदस्यों और 4 हेला मालिकों सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
.
घटना रविवार की है, जब बोरी खुर्द गांव में एक नाले के पास उर्स के अवसर पर हेलों की टक्कर का आयोजन किया गया। इस दौरान बोरी, नसीराबाद, बसाड़, निंबोला, मगरूल, झिरी, चुलखान सहित आसपास के गांवों से लगभग 4-5 हजार लोगों की भीड़ जमा हो गई।
गांवों से लगभग 4-5 हजार लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रतिबंध के बावजूद हेलों को क्रूरतापूर्वक लड़वाया गया जानकारी के अनुसार, आयोजकों बोरी निवासी बबलु तड़वी, छबु तड़वी, शरीफ तड़वी, जाबाज तड़वी और सुभाष मोरे ने नेपानगर एसडीएम से दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक मेले के आयोजन की अनुमति ली थी। हालांकि, प्रतिबंध के बावजूद मेले में हेलों को क्रूरतापूर्वक लड़वाया गया।
पहले ही दी थी चेतावनी पुलिस ने हेला मालिक बाडु पिता तुलसीराम चुलखान, ईस्माईल पिता चांद खां निवासी बोरी, गरबु पिता अरबाज तड़वी निवासी बोरी और धनराज निवासी मगरूल के खिलाफ भी कार्रवाई की है। पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी राहुल कांबले ने पहले ही चेतावनी दी थी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
#बरहनपर #म #बन #अनमत #हल #क #टककर #करन #पर #कररवई #4हल #मलक #और #5आयजक #सहत9 #परFIR #दरज #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #बन #अनमत #हल #क #टककर #करन #पर #कररवई #4हल #मलक #और #5आयजक #सहत9 #परFIR #दरज #Burhanpur #News
Source link