कैंप के दौरान वन अफसर साइकिल से बच्चों के आगे-आगे चले।
ईको पर्यटन विकास बोर्ड ने बुधवार को बुरहानपुर वन मंडल की रेंज नावरा में 2 दिवसीय अनुभूति कैंप लगाया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों को नावरा रेंज की महुपाटी बीट के वन क्षेत्र में घुमाया गया। बच्चों को दुर्गम रास्तों पर बैलगाड़ी में बैठाकर ले जाया गया।
.
ईको फ्रेंडली रहा आयोजन नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन ने बताया हर साल अनुभूति कैंप आयोजित होता है। इस साल इसकी थीम ‘हम हैं बदलाव’ रही। रेंजर ने बताया कि कैंप का आयोजन ईको फ्रेंडली रहा। इस दौरान पॉलीथिन और उससे बने किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं किया गया। सबसे पहले घाघरला से स्कूली विद्यार्थी बैलगाड़ियों और वन अधिकारी साइकिल से कैंप स्थल पहुंचे।
विद्यार्थियों को कैंप के दौरान वन्य प्राणियों और उनके ईको सिस्टम के बारे बताया गया।
ईको सिस्टम का महत्व बताया गया इसके बाद बच्चों को वन्य प्राणियों और उनके ईको सिस्टम का महत्व बताया। क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और विजेताओं को इनाम दिया गया। इस दौरान बुरहानपुर डीएफओ विद्याभूषण सिंह, नेपानगर एसडीओ विक्रम सुलिया, नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन और वन्य कर्मचारी शामिल रहे।
120 विद्यार्थी और टीचर हुए शामिल अनुभूति कैंप में पहले दिन सीएम राईज स्कूल नावरा, शासकीय हाईस्कूल गोराड़िया, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला अमुल्लाकला, शासकीय हाईस्कूल अमुल्ला खुर्द और शासकीय हाईस्कूल गोराड़िया के 120 विद्यार्थी और टीचर शामिल हुए।
#बरहनपर #म #बलगड़ #पर #जगल #घमन #नकल #वदयरथ #दवसय #अनभत #कप #म #वदयरथ #और #टचरस #न #लय #हसस #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #बलगड़ #पर #जगल #घमन #नकल #वदयरथ #दवसय #अनभत #कप #म #वदयरथ #और #टचरस #न #लय #हसस #Burhanpur #News
Source link