0

बुरहानपुर में भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों का हो रहा सर्वे: नेपानगर में घरों तक पहुंची महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम – Burhanpur (MP) News

परियोजना अधिकारी नेपानगर के वार्डों में सर्वे के लिए पहुंचे।

बुरहानपुर को भिखारियों से मुक्त बनाने के लिए सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पहल कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों का महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को पर

.

दरअसल भीख मांगने वाले व्यक्तियों, बालक-बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सर्वे किया जा रहा है। इसके लिए नेपानगर के परियोजना अधिकारी अजय मिश्रा टीम के साथ राजीव नगर वार्ड नंबर 01 में पहुंचे। यहां भीख मांगने वाले एक परिवार के सदस्य से चर्चा की।

उन्होंने परिवार को बच्चों से भीख न मंगवाने के लिए कहा। हालांकि उस दौरान परिवार में भीख मांगने वाली महिला और उसकी बेटी नहीं मिली। उन्होंने घर में मौजूद एक बुजुर्ग को शासन की योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों का सर्वे कराया जा रहा है।

मप्र सरकार चला रही योजनाएं परियोजना अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसके तहत भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है और उन्हें प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

परियोजना अधिकारी ने बताया राजीव नगर में जो बालिका चिन्हित की गई है उसका अगर आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट नहीं होंगे तो उसे तैयार करवाकर दिया जाएगा। आगे भी सर्वे जारी रहेगा ताकि बच्चों को भिक्षावृत्ति से दूर किया जा सके।

ये रहे मौजूद- सर्वे के दौरान सुपरवाइजर मधुबाला चतुर्वेदी, राजीवनगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वर्णा नागवंशी, संजय नगर की कार्यकर्ता मनीषा खैरनार, तिलक नगर वार्ड कार्यकर्ता आशा सुरवाड़े मौजूद रहीं।

#बरहनपर #म #भकषवतत #करन #वल #परवर #क #ह #रह #सरव #नपनगर #म #घर #तक #पहच #महल #एव #बल #वकस #वभग #क #टम #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #भकषवतत #करन #वल #परवर #क #ह #रह #सरव #नपनगर #म #घर #तक #पहच #महल #एव #बल #वकस #वभग #क #टम #Burhanpur #News

Source link