बुरहानपुर के सिंधी बस्ती पठानवाड़ी क्षेत्र में मंगलवार को स्थानीय रहवासियों और दुकानदारों ने केक काटकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक की 93वीं जन्म जयंती मनाई।
.
एकता समिति के अकरम पठान ने बताया कि हर साल यहां सभी लोग मिलकर मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन मनाते हैं। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ था। वह मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाने जाते थे।
वह देश के 11वें राष्ट्रपति थे, उनके कामों को हम साल हम याद करते हैं। सिंधी बस्ती चौराहे के पास ही केक काटा जाता है। इस साल भी यह आयोजन किया गया। इस दौरान भीम सिंह शर्मा, राजकुमार बलवानी, सगीर पठान, मोहन अगरबत्ती, कलीम फ्रूट, शेर खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
#बरहनपर #म #मनई #ड #कलम #क #जनम #जयत #सध #बसत #पठनवड़ #म #दकनदर #और #रहवसय #न #कट #कक #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #मनई #ड #कलम #क #जनम #जयत #सध #बसत #पठनवड़ #म #दकनदर #और #रहवसय #न #कट #कक #Burhanpur #News
Source link