बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर झांझर डेम के पास शुक्रवार रात एक यात्री और दो स्कूल बस आपस में टकरा गई। हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। शिकायत मिलने पर निंबोला पुलिस ने दोनों बस चालकों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।
.
स्कूल बसें हैदराबाद से हरियाणा के हिसार जा रही थी।
शुक्रवार रात को हंस ट्रैवल्स के चालक अशोक केशकर ने पुलिस को शिकायत की कि वह अपनी यात्री बस (AR11E1500) में सवारी लेकर इंदौर से हैदराबाद जा रहा था। रात करीब दस बजे बस झांझर डेम के पास पहुंची तो बुरहानपुर की तरफ से आ रही महिंद्रा कंपनी की स्कूल बस के चालक हर्षल देशमुख ने लापरवाही से बस चलाते हुए उसकी बस में टक्कर मार दी। इससे उसकी बस बेकाबू होकर सामने से आ रही दूसरी स्कूल बस में टकरा गई। टक्कर की वजह से बस का बम्पर, सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है।
वहीं स्कूल बस के चालन हर्षल ने शिकायत की है कि वो अपने साथी नितिन राठौर और शेख सतार के साथ महिंद्रा कंपनी की तीन स्कूल बसें हैदराबाद से हिसार लेकर जा रहा था। तीनों कतार में चल रही थी और हर्षल की बस सबसे आगे थी।
तभी हंस ट्रेवल्स की बस के चालक अशेाक ने बस को लापरवाही से चलाकर साइड से टक्कर मार दी और पीछे चल रही दूसरी स्कूल बस से टकरा गया। टक्कर से नितिन की बस का बोनट और शीशा टूट गया। दोनों को कोई चोट नहीं आई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है।
#बरहनपर #म #यतर #बस #द #सकल #बस #स #टकरई #कई #जनहन #नहझझर #डम #क #पस #हदसदन #पकष #पर #कस #दरज #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #यतर #बस #द #सकल #बस #स #टकरई #कई #जनहन #नहझझर #डम #क #पस #हदसदन #पकष #पर #कस #दरज #Burhanpur #News
Source link