0

बुरहानपुर में सुहागिनों ने मनाया करवा चौथ: पूजा-अर्चना कर पति की लंबी उम्र की कामना, चंद्रमा निकलने पर पति को छलनी से देखा – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत रख करवा चौथ मनाया। शाम को चंद्रमा निकलने पर पति को छलनी से देखकर पूजा कर व्रत पूरा किया। पति ने पत्नी का उपवास खुलवाया।

.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ का व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए रखती है। इस व्रत को करने से पति की उम्र लंबी होती है। यह व्रत निर्जला रखा जाता है। नेपानगर, शाहपुर, खकनार, बुरहानपुर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।

नेपानगर की बीड़ कालोनी में हुआ आयोजन

नेपानगर की बीड़ कॉलोनी में नरेंद्र नागले के निवासी पर रविवार को करवा चौथ के दौरान पूजा अर्चना की गई। यहां महिलाओं ने पूजा अर्चना कर करवा चौथ मनाया। इस दौरान राखी नागले, प्रतिभा जामोदकर, योगिता जामोदकर, कोम पाटिल सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं।

सामूहिक पूजा अर्चना के दौरान महिलाएं।

#बरहनपर #म #सहगन #न #मनय #करव #चथ #पजअरचन #कर #पत #क #लब #उमर #क #कमन #चदरम #नकलन #पर #पत #क #छलन #स #दख #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #सहगन #न #मनय #करव #चथ #पजअरचन #कर #पत #क #लब #उमर #क #कमन #चदरम #नकलन #पर #पत #क #छलन #स #दख #Burhanpur #News

Source link