मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड की पहल पर असीरगढ़ रेंज में विघार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय और कन्या स्कूल के 135 विद्यार्थियों को वन्य जीवन से रूबरू कराया गया।
.
असीरगढ़ रेंजर तरुण अनिया के नेतृत्व में आयोजित इस भ्रमण में बच्चों को बाघ और तेंदुए के प्राकृतिक आवास की जानकारी दी गई। छात्रों को वन्यजीवों के महत्व के साथ-साथ जल संरक्षण के प्रयासों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पक्षी दर्शन का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को दूरबीन से विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को देखने का अवसर मिला।
विद्यार्थियों को पलाश के पत्तों से पत्तल-दोने बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। जंगल में आग से बचाव के तरीकों का प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया। ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण और वन संरक्षण की शपथ ली। पूरे कार्यक्रम के दौरान वन विभाग का अमला मौजूद रहा।
#बरहनपर #म #सकल #बचच #न #क #जगल #क #सर #असरगढ #म #छतर #क #द #वनयजव #और #परयवरण #सरकषण #क #जनकर #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #सकल #बचच #न #क #जगल #क #सर #असरगढ #म #छतर #क #द #वनयजव #और #परयवरण #सरकषण #क #जनकर #Burhanpur #News
Source link