0

बुरहानपुर में 20 जनवरी को कांग्रेस की बैठक: एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष सिंघार कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा – Burhanpur (MP) News

27 जनवरी को महू में आयोजित जय भीम, जय बापू, जय संविधान यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

बुरहानपुर में 20 जनवरी को प्रदेश के कांग्रेस नेता इकट्ठा होंगे। एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सचिन यादव, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह सहित अन्य कांग्र

.

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिंकू टाक ने बताया 20 जनवरी को रात 8 बजे राजस्थानी भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य नेता पहुंचेंगे। 27 जनवरी को महू में आयोजित जय भीम, जय बापू, जय संविधान यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

नेपानगर का कार्यक्रम निरस्त, खकनार में होगा 21 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं का एक कार्यक्रम नेपानगर में प्रस्तावित था, लेकिन संशोधित कार्यक्रम जारी कर इसे खकनार कर दिया गया है। ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली ने बताया अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 21 जनवरी को बुरहानपुर से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे खकनार पहुंचेंगे।

यहां कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों से चर्चा के बाद सुबह 11.30 बजे खकनार से खंडवा के लिए रवाना होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिंकू टाक, ग्रामीण अध्यक्ष रामकिशन पटेल, ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष जगमीतसिंह जॉली ने कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की।

#बरहनपर #म #जनवर #क #कगरस #क #बठक #एमप #पसस #चफ #जत #पटवर #नत #परतपकष #सघर #करयकरतओ #स #करग #चरच #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #जनवर #क #कगरस #क #बठक #एमप #पसस #चफ #जत #पटवर #नत #परतपकष #सघर #करयकरतओ #स #करग #चरच #Burhanpur #News

Source link