बुरहानपुर के हमीदपुरा क्षेत्र में खान भाई फैक्ट्री के पास पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार शाम हुए विवाद हो गया, जिसमें 21 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। मामला गणपति नाका थाना क्षेत्र का है।
.
मृतक की पहचान आदिलपुरा निवासी सोनु उर्फ रशीद (21) के रूप में हुई। घटना शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है। विवाद के दौरान आरोपी ने सोनू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही गणपति नाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के दौरान सोनू के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया। हत्या की वजह पुरानी रंजिश हो सकती है, लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
सीएसपी गौरव पाटिल के अनुसार मामले की जांच जारी है। हत्या के पीछे की सटीक वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
#बरहनपर #म #सल #क #यवक #क #हतय #परन #रजश #क #करण #चक #गदकर #मर #डल #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #सल #क #यवक #क #हतय #परन #रजश #क #करण #चक #गदकर #मर #डल #Burhanpur #News
Source link