0

बुरहानपुर में 3 हजार का इनामी चोर गिरफ्तार: साइजिंग से चोरी की 7 पानी मोटर और कॉपर वायर बरामद – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 3 हजार रुपए के इनामी चोर को गिरफ्तार किया है। गणपति नाका थाना पुलिस ने आजाद नगर निवासी शेख जफर पिता सलीम उर्फ तुकडु को पकड़ा है।

.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 2022 में उद्योग नगर स्थित एक साइजिंग में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में गणपति नाका थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को उसके इलाके आजाद नगर से ही दबोच लिया।

7 पानी की मोटर जब्त

पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 7 पानी की मोटरें और कॉपर वायर बरामद किए। इस कार्रवाई में टीआई सुरेश महाले, सहायक उपनिरीक्षक हुकुम सिंह और प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

#बरहनपर #म #हजर #क #इनम #चर #गरफतर #सइजग #स #चर #क #पन #मटर #और #कपर #वयर #बरमद #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #हजर #क #इनम #चर #गरफतर #सइजग #स #चर #क #पन #मटर #और #कपर #वयर #बरमद #Burhanpur #News

Source link