कलेक्टर के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने किया निरीक्षण।
बुरहानपुर में किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने और कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की। कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर कृषि और राजस्व विभाग की टीम ने रविवार शाम उर्वरक विक्रेताओं के गोदामों और दुकानों का निरीक्षण क
.
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एम.एस. देवके के अनुसार, जांच में कई अनियमितताएं सामने आईं। विक्रेताओं के यहां स्टॉक रजिस्टर और पीओएस मशीन के स्टॉक में अंतर पाया गया। कई दुकानों में स्टॉक रजिस्टर और उर्वरक की रेट लिस्ट भी नहीं मिली।
5 विक्रेताओं पर लगा जुर्माना इन अनियमितताओं के लिए 5 उर्वरक विक्रेताओं पर कुल 1 लाख 91 हजार 679 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अरिहंत फर्टिलाइजर बुरहानपुर पर 71 हजार 289 रुपए, नर्मदा मार्केटिंग बहादरपुर पर 25 हजार रुपए, गोल्डी कृषि केंद्र बहादरपुर पर 25 हजार रुपए, श्री गणेश एग्रो एजेंसी शाहपुर पर 45 हजार 390 रुपए और नवकार फर्टिलाइजर सिरपुर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
गलती दोहराने पर होगी 3 महीने की सजा प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराने पर तीन माह की सजा के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। विक्रेताओं का उर्वरक पंजीयन पत्र जुर्माना राशि जमा करने के बाद ही बहाल किया जाएगा।
#बरहनपर #म #दकनदर #पर #लख #क #जरमन #सटक #रजसटर #म #मल #गडबड #गलत #दहरन #पर #पजयन #रदद #करन #क #चतवन #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #दकनदर #पर #लख #क #जरमन #सटक #रजसटर #म #मल #गडबड #गलत #दहरन #पर #पजयन #रदद #करन #क #चतवन #Burhanpur #News
Source link