0

बुर्के में छिपाकर सप्लाई हो रही थी ड्रग्स, फिर पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़ | MP News Drugs were being supplied hidden in burqa

दरअसल, खजराना पुलिस ने स्टार चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया रखा था। तभी सर्विस रोड पर संदिग्ध महिला और युवक खड़े थे। इसी दौरान महिला बुर्का पहने हुई खड़ी थी। जब पुलिस उससे पूछताछ करने पहुंची तो वह घबरा गई। इसी दौरान पुलिस को शक हो गया। तभी पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, तो हैरान रह गई। दोनों के पास से एमडी ड्रग्स बरामद की गई।

पूरे मामले पर टीआइ मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि आरोपी भूरा 32 पिता सबदरशाह निवासी पत्थर मुंडला हाल मुकाम स्टार चौराहा दरगाह खजराना और आयशा उर्फ आशु निवासी बेगम बाग, उज्जैन को एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरतार किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहीद पेट्रोल पंप के पीछे स्थित सर्विस रोड पर अंधेरे में एक युवक और युवती खड़े हैं। बताए स्थान पर टीम पहुंची तो दोनों आरोपी घबराने लगे। तलाशी में आरोपी भूरा की जेब से 5.08 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। टीम के साथ गई महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी आयशा की तलाशी ली। उसके पास 10.08 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। जांच में पता चला कि आरोपी ड्रग्स पैडलर्स हैं।

महिला आरोपी ने बताया कि राजस्थान से एमडी ड्रग्स बड़े सप्लायर से खरीदकर लाती है। कोई शक न करें इसलिए ड्रग्स को बुर्का में छिपा लेती है। दोनों ने थाना क्षेत्र के आसपास ड्रग्स सप्लाई करने की बात कही है। सामने आए सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं।

Source link
#बरक #म #छपकर #सपलई #ह #रह #थ #डरगस #फर #पलस #न #ऐस #कय #भडफड #News #Drugs #supplied #hidden #burqa
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-drugs-were-being-supplied-hidden-in-burqa-19307793