0

बुलवायो टेस्ट- रहमत शाह का दोहरा शतक: कप्तान शहीदी के साथ 361 रन की पार्टनरशिप की; तीसरे दिन अफगानिस्तान- 425/2

बुलवायो13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रहमत शाह ने करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाई।

बुलवायो टेस्ट में अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने दोहरा शतक लगा दिया। उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 361 रन की पार्टनरशिप कर ली, दोनों अब भी नॉटआउट हैं। दोनों की पारियों की मदद से टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 425 रन बना लिए।

मजबूत पार्टनरशिप के बावजूद अफगानिस्तान टीम जिम्बाब्वे के पहली पारी के स्कोर से 161 रन पीछे है। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए, टीम से 3 प्लेयर्स ने शतक लगाए थे।

तीसरे दिन अफगानिस्तान ने एक भी विकेट नहीं गंवाया शनिवार को अफगानिस्तान ने टेस्ट के तीसरे दिन 95/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। रहमत शाह ने 49 और शहीदी ने 16 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने पूरे दिन बैटिंग की और टीम का विकेट नहीं गिरने दिया।

रहमत शाह और हशमतुल्लाह शहीदी ने 361 रन की पार्टनरशिप की।

रहमत शाह और हशमतुल्लाह शहीदी ने 361 रन की पार्टनरशिप की।

रहमत शाह का दोहरा शतक शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद रहमत और शहीदी ने संभलकर बैटिंग की। तीसरे दिन पिच बैटिंग के लिए मददगार मिली। दोनों ने इसका फायदा उठाया और टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। रहमत ने 371 गेंद पर दोहरा शतक लगाया, उन्होंने पारी में 23 चौके और 3 छक्के लगाए। वह 231 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

रहमत शाह ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।

रहमत शाह ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया।

शहीदी के साथ 361 रन की पार्टनरशिप रहमत के साथ कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने शतक लगा दिया। वह भी दिन का खेल खत्म होने तक नॉटआउट रहे, उन्होंने 141 रन बना लिए हैं। उनकी पारी में 16 चौके शामिल रहे। शहीदी ने रहमत के साथ तीसरे विकेट के लिए 361 रन की पार्टनरशिप भी कर ली।

जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए

शॉन विलियम्स ने 154 रन बनाए।

शॉन विलियम्स ने 154 रन बनाए।

गुरुवार को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। पहले दिन टीम के लिए शॉन विलियम्स ने सेंचुरी लगाई, वह 154 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कप्तान क्रैग इरविन ने 104 और ब्रायन बेनेट ने 110 रन बनाए। टीम 586 रन बनाकर ऑलआउट हुई। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#बलवय #टसट #रहमत #शह #क #दहर #शतक #कपतन #शहद #क #सथ #रन #क #परटनरशप #क #तसर #दन #अफगनसतन
[source_link