0

बृजभूषण शरण के घर फिर शिफ्ट हुआ कुश्ती संघ: वेबसाइट पर पता है कहीं और का, WFI अध्यक्ष संजय सिंह बोले-हरि नगर में ही है ऑफिस

बृजभूषण शरण के घर फिर शिफ्ट हुआ कुश्ती संघ: वेबसाइट पर पता है कहीं और का, WFI अध्यक्ष संजय सिंह बोले-हरि नगर में ही है ऑफिस

  • Hindi News
  • Sports
  • Wrestling Association Shifted To Brij Bhushan Sharan’s House Again

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ऑफिस फिर से बिना बताए पुराने पते यानी बृजभूषण शरण सिंह के आवास 21, अशोका रोड दिल्ली में शिफ्ट हो गया है। WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर 2023 में महिला पहलवानों द्वारा आरोप लगाने के बाद कुश्ती फेडरेशन का ऑफिस घर से चलाने का मामला तूल पकड़ा था। जिसके बाद WFI का ऑफिस हरि नगर में एक किराए मकान में शिफ्ट हो गया था।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, WFI का ऑफिस पिछले साल जून से ही 21 अशोका रोड शिफ्ट हो गया है। यह मकान अब उनके सांसद पुत्र के नाम है। जबकि, WFI की वेबसाइट पर अब भी हरि नगर का पता है। वहीं, WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा है कि ऑफिस हरि नगर में ही है।

अखबार के मुताबिक, वेबसाइट के पते पर प्रोपर्टी एडवाइजर का ऑफिस है। वहीं आस-पास के किरायेदारों ने बताया WFI कई महीने पहले ही यहां से अशोका रोड चला गया था। WFI के यहां आने के बाद, एक या दो कार्यालय कर्मचारी कंप्यूटर और कुछ फाइलों के साथ यहां आए थे। वे यहां कभी-कभी आते थे और कभी-कभी कुछ लोग मिलने भी आते थे। लेकिन कुछ महीनों के भीतर WFI यहां से चला गया। इमारत के प्रवेश द्वार पर WFI का बोर्ड हुआ करता था। अब यहां बोर्ड भी नहीं है।

2024 में हरिनगर में स्थित ऑफिस में WFI का बोर्ड लगा हुआ था।

2024 में हरिनगर में स्थित ऑफिस में WFI का बोर्ड लगा हुआ था।

2025 में हरिनगर में स्थित ऑफिस में WFI का बोर्ड हटा हुआ था।

2025 में हरिनगर में स्थित ऑफिस में WFI का बोर्ड हटा हुआ था।

21 अप्रैल 2023 को कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में महिला पहलवानों ने की थी शिकायत 21 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली, कनॉट प्लेस के SHO को संबोधित करते हुए 6 लोगों के नाम के पत्र मिले थे। इन 6 नामों में कुश्ती की कई जानी-मानी खिलाड़ियों के नाम थे। इन सभी शिकायतकर्ताओं ने तब WFI के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह और उनके सेक्रेटरी विनोद तोमर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

इन शिकायती पत्रों में पिछले करीब 8 से 9 सालों में अलग-अलग मौकों पर यौन शोषण की बात लिखी मिली थी। बाद में बृजभूषण सिंह पर मामला दर्ज हुआ था। अब भी इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

बृजभूषण ने कहा, ऑफिस हरिनगर में ही चल रहा है, नए जगह की तलाश जारी भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती संघ के कार्यालय को लेकर चल रहे विवाद पर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में WFI का कार्यालय हरिनगर में स्थित है, जहां जगह की कमी के कारण नए स्थान की तलाश की जा रही है।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष ने सांसद के घर में WFI के ऑफिस चलने से इंकार किया।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष ने सांसद के घर में WFI के ऑफिस चलने से इंकार किया।

_______________________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

5 खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार:श्रीजेश को पद्म भूषण, अश्विन समेत 4 को पद्मश्री; स्पिनर ने दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था

केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को 2025 के लिए 139 पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। पूर्व हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण सम्मान दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#बजभषण #शरण #क #घर #फर #शफट #हआ #कशत #सघ #वबसइट #पर #पत #ह #कह #और #क #WFI #अधयकष #सजय #सह #बलहर #नगर #म #ह #ह #ऑफस